यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां तेजी से हो रही हैं। अधिकारियों ने जिलों में बैठकें शुरू कर दी हैं। जिला अधिकारी ही जिला निर्वाचन अधिकारी भी होते हैं, लिहाजा जिलाधिकारियों ने मातहतों की बैठकें लेनी शुरू कर दी है। मातहतों को पंचायत चुनाव को लेकर निर्देश जारी किये जा रहे हैं। वाराणसी में जिलाधिकारी ने इस बाबत बैठक की और जरूरी निर्देश जारी किये।
जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मातहतों को निर्देश दिया है कि ग्राम सभाओं के सार्वजनिक स्थलों, शासकीय भवनों आदि पर प्रचार संबंधी वॉल पेंटिंग नहीं होनी चाहिए। किसी भी प्रकार के पोस्टर, पंपलेट आदि भी इन भवनों पर चिपकाया नहीं जाना चाहिए। जहां कहीं भी इन भवनों पर वॉल राइटिंग व प्रचार सामग्री लगाए गए हों उसे तत्काल हटवाने का निर्देश दिया गया है। सरकारी भवन, धार्मिक स्थल आदि का उपयोग चुनाव प्रचार में कतई नहीं होनी चाहिए। दीवारों पर नारे या चुनाव संबंधी कोई भी चीज लिखी मिलने पर ग्राम सेक्रेटरी पर कार्रवाई होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know