उतरौला (बलरामपुर) गर्मियों के मौसम का बेताज बादशाह आम का फल इस बार लोगों के लिए आसानी से और जल्दी ही अपनी मौजूदगी का अहसास करा सकता है। बसंत के पूर्व ही आम के पेड़ों पर दिखलाई दे रहे आम के बौर लोगों में उत्साह भरने लगे हैं। बागवानों के अनुसार इस बार अच्छे उत्पादन की संभावनाएं दिखाई देने लगी हैं।
बताते चलें कि बीते कुछ वर्षों से आम की फसल को लेकर क्षेत्र में स्थितियां अच्छी नही रही, लेकिन इस बार बसंत से ही आम के पेड़ों पर दिखलाई दे रही बौर लोगों में उत्साह भरे हुए हैं कुछ लोगों का कहना है कि बसंत तक जब पेड़ों में बौर आ जाती है तो उस साल आम की पैदावार अच्छी होने के संकेत हैं।विगत कुछ वर्षों से क्षेत्र के किसानों ने आम के अच्छे उत्पादन के लिए अपना रूझान बढ़ा दी है और कई गांवों में किसानों ने आम के बगीचे लगाकर इसकी उपज की ओर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है। फिलहाल जो भी हो लेकिन जिस तरह से किसान समय पर आम के पेड़ों पर आई बौर को लेकर अच्छी फसल की उम्मीद लगाए हैं उससे उन लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know