*गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा* 

 
बौंडी। बौंडी क्षेत्र के ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व वाले स्थान सागरनाथ धाम परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के लिये  कलश यात्रा निकाली गई।सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु सागरनाथ मंदिर से ,राजा रेहुवा,यादव पूरी,बंधामोड़, राजा बौंडी,  बौंडी थाना, सिलौटा, होते हुए मेलरामघाट स्थिति सरयू नदी( घाघरा) तट पहुंचे। यहां से कलश में कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप में पहुंचे।21 फरवरी को वेदी पूजन व कथा का शुभारंभ होगा। पूर्णाहुति 27 फरवरी तथा भंडारा प्रसाद वितरण 28 फरवरी को होगा। सागरनाथ मंदिर के पुजारी पं. शिवराम त्रिपाठी महाराज ने बताया कि वृंदावन से आये कथाव्यास पं रमाकांत रामानुज त्रिपाठी जी के श्रीमुख से सरस संगीतमयी कथा सुनाई जाएगी। आचार्य पार्थ पाठक व दुर्गेश त्रिवेदी द्वारा 21 फरवरी से 27 फरवरी तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में भजन व मंत्रोचारण होगा। कथा श्रीमद्भागवत महापुराण का पूजनअर्चन मुख्य यजमान ललित कुमारसिंह 'सूर्या' ने किया।कलश यात्रा के दौरानकथा में उड़ीसा से पधारे प्रणवानंद गिरि जी महाराज, जिला पंचायत प्रत्याशी विशाल तिवारी,सत्रोहन यादव, हर्षवर्धन पांडेय, प्रताप बहादुर सिंह, अशोक सिंह, शिवाजी सिंह,वेंकटेशओझा, रमाशंकर ओझा, जयशंकर त्रिपाठी, मृत्युंजय सिंहचंदन सिंह, गगन सिंह,सज्जन सिंह, भगौती यादव, सतपाल सिंह, आदि मौजूद रहे।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट- राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने