हिंदी संवाद
राम सिंह पवई
सतानंद पाठक को मिला नेशन बिल्डर अवार्ड 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏पन्ना ,पवई, राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक सतानंद पाठक को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के प्रति फलस्वरूप विनय उजाला का राज्य स्तरीय नेशन बिल्डर अवार्ड आगामी 20 फरवरी 2021 को एक भव्य आयोजन में मध्य प्रदेश शासन के जन संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट , वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री के कर कमलों से बाल सभा गृह कंचन बाग इदौर में प्रदान किया गया । ज्ञात है कि सतानंद पाठक विगत 6 वर्षों से जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, नेकी की दीवार, साइकिल में जन जागरण रैली , पक्षियों को दाना पानी , कोरोना काल में चलित पुस्तकालय , वाचनालय , विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया । कोरोना काल में विषम परिस्थितियों में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से दूर ना हो के लिए नवाचार करते हुए छात्रों के घर ही पुस्तकालय ले गए और विषम परिस्थितियों में भी छात्रों को पढ़ाई से जोड़े रखा । विदित है कि सतानंद पाठक को 2019 में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री लालजी टंडन द्वारा सम्मान किया जा चुका है
हिंदी संवाद न्यूज़
राम सिंह पवई
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know