भारतीय रेडक्रास सोसाइटी की बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई 

उरई जालौनअपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जनपद  जालौन की बैठक विकास भवन सभागार में आहूत की गई भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जनपद शाखा जालौन की बैठक का संचालन अवैतनिक सचिव  युद्धवीर सिंह कंथरिया के द्वारा किया गया एवं निम्नांकित बिन्दुओं पर सर्व सम्मिति से सदस्यो द्वारा सहमति/विचार प्रस्तुत किये गये उन्होने बताया कि वर्ष 2020-21 के आय व्यय पर चर्चा हुई एवं रेडक्रास को सक्रिय एवं आय बढाने हेतु प्रत्येक आजीवन सदस्य को 05-05 सदस्य बनाये जाने हेतु सदस्यता अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में जिला प्रबन्ध समिति एवं कार्य कारणी समिति से विचार विमर्श किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपाध्यक्ष  द्वारा रेडक्रास आय बढाने हेतु अधिक से अधिक सदस्य जोडने को कहा गया एवं महिला सदस्यों अधिक से अधिक जोडने पर भी जोर दिया गया। अपर जिलाधिकारी  जनपद जालौन द्वारा रेडक्रास भवन निर्माण पर चर्चा की गई एवं रेडक्रास भवन हेतु जमीन के आवंटन सम्बन्धी पत्रावली कार्यालय में अलग से प्रस्तुत की जायेगी। कोविड-19 में कार्य कर रहे 05 वालंयटियर राहुल कुमार गौतम, हिमांशु तिवारी, संगीता स्वर्णकार, दीपक वर्मा, रवि राजावत को सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिये गये। इलाहाबाद बैक में चल रही एफ0डी0 रु0 3800000.00 जो कि दिनांक-03.02.2021 को पूर्ण हो गई है। उक्त धनराशि को पंजाब सिंध बैंक में 01 वर्ष के लिये एफ0डी0 बनवाने के लिये सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।
  बैठक में डा0 अजय सक्सेना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय उरई, जिला सूचना अधिकारी के0वी0मिश्र, डा0 नरेश वर्मा कोषाध्यक्ष, इं0 अजय इटौरिया,प्रताप यादव, लक्ष्मण दास बबानी, शन्ति स्वरुप महेश्वरी, अलीम सर, रामशरण जाटव,  जय खत्री, महावीर तरसौलिया, शिवदीन चौधरी, लक्ष्मीकान्त शाक्य, डा0 नितिन मिततल, पूजा सिंह सेंगर, डा0 साधना अवस्थी, डा0 ममता स्वर्णकार, भगवत पटेल, डा0 रेनू चन्द्रा, डा0 के0एन0सिंह, के0पी0 सिंह सहित रेडक्रास सोसाइटी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने