*बौखलाए सटोरिये कलम को दबाने का प्रयास...*
*पुलिस अधीक्षक के नाम पत्रकारों ने सौपा ज्ञापन।*
*सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार मदन काबरा को धमकाने एवं उनकी बेदाग छवि को दागदार करने वाले पर हो कड़ी कार्रवाई,पत्रकारों में रोष,की घटना की निंदा।*
धरमपुरी।सट्टे के अवैध कारोबार को लेकर खबर प्रकाशित करने वाले वरिष्ठ पत्रकार मदन काबरा पर सटोरियों द्वारा असत्य एवं अनर्गल आरोप लगाकर उनकी कलम को दबाने का प्रयास किया जा रहा है,जिसको लेकर आंचलिक पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष एवं नगर पत्रकार अध्यक्ष राकेश कुमरावत के नेतृत्व में आंचलिक पत्रकार संघ के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधिक्षक के नाम एक ज्ञापन धरमपुरी टी आई सुबोध क्षेत्रिय को सौपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।बता दे सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार मदन काबरा ने गत दिनों बाग नगर में चल रहे सट्टे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी,खबर प्रकाशित होते ही सटोरिये बौखला गए और पत्रकार मदन काबरा को धमकी के साथ साथ असत्य एवं अनर्गल आरोप सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाकर उनकी बेदाग छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।जिसको लेकर पत्रकारों में रोष देखा गया पत्रकारों का कहना है की वरिष्ठ पत्रकार मदन काबरा को इस तरह धमकाना एवं उनकी बेदाग छवि को दागदार करना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला
है जिसे कतई भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश कुमरावत, राजकुमार सोलंकी, कमलेश राठौड़,राकेश जोशी,कमलेश भंवरे, त्रिलोक राठौड़,गोलु पटेल ने घटना की निंदा करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know