अम्बेडकर नगर ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जलालपुर द्वारा सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर में कॉलेज इकाई की घोषणा की जिसमें मुख्य रुप से एबीवीपी अयोध्या विभाग के विभाग सह संयोजक अतुल सोनी जी उपस्थित रहे , कार्यक्रम का संचालन नगर सह मंत्री संदेश पाण्डेय ने किया , कॉलेज इकाई के निर्वाचन प्रक्रिया में कॉलेज अध्यक्ष के रूप में श्रीशांत कनौजिया व कॉलेज मंत्री के रूप में निधि यादव चयनित किये गए और इसके साथ ही साथ कॉलेज उपाध्यक्ष के रूप में महेश यादव , अंशु गुप्ता सह मंत्री के रूप में अभिषेक चौधरी , कुणाल कनौजिया , सचिन प्रजापति , विशाल रस्तोगी व स्टूडेंट फ़ॉर सेवा आयाम के संयोजक के रूप में मधु गौड़ , स्टूडेंट फ़ॉर डेवलपमेंट आयाम संयोजक के रूप में रामकिशन मद्धेशिया , कला मंच आयाम प्रमुख के रूप में स्वप्निल पटेल व कॉलेज सदस्य के रूप में रामनिवास यादव , अनुराग प्रजापति , शिवम प्रजापति चयनित किए गए । अतुल ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी और विद्यार्थी परिषद परिवार में शामिल होकर दायित्वधारी कार्यकर्ता बनने पर स्वागत किया ,
वही जलालपुर तहसील के नेवादा नगर में दीप नारायण सूर्यकुमार स्मृति महाविद्यालय बंदी पुर में नवीन कार्यकर्ताओं के साथ परिचय बैठक आयोजित किया गया , बैठक का संचालन जलालपुर नगर मंत्री अमन श्रीवास्तव ने किया जिसमें मुख्य रुप से अवध प्रांत एस एफ एस संयोजक मार्तंड प्रताप सिंह व अयोध्या विभाग के सह संयोजक अतुल सोनी उपस्थित रहे बैठक का उद्देश्य नगर में चल रही गतिविधियों व आगामी कार्यक्रमों व अभियान को लेकर था प्रांत एस एफ एस संयोजक मार्तण्ड ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज में अपने गतिविधियों से पहचाना जाता है वह अपने स्थापना काल से ही अंतिम पायदान पर खड़े विद्यार्थियों से संपर्क में रहता है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है जिसमें हम सभी कार्यकर्ताओं को काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है , अयोध्या विभाग संयोजक अतुल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों का संगठन है और छात्र हितों को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं सदैव देता रहा है विद्यार्थी परिषद में काम करने वाला कार्यकर्ता सिर्फ एक कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि समाज का उम्मीद बनकर उभरता है। बैठक में सूरज गुप्ता , कुलदीप सिंह , शैलेश , साहिल , शुभम , अमित , उत्कर्ष , हिमांशु , नीरज , शिवम , बृजेश , रिंकू व समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know