*जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण के संबंध में डीआईओएस, बीएसए, समस्त उपजिलाधिकारियों के साथ कैम्प कार्यालय में की बैठक।*
*अयोध्या*
प्रत्येक परीक्षा केंद्र के संबंध में ली जानकारी। इस अवसर पर डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड द्वारा भेजे गए 128 स्कूलों पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों में से 12 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाने हेतु निर्धारित मानकानुसार सुविधाएं उपलब्ध नहीं पाई गई थी जिसके कारण ये परीक्षा केंद्र बनाए जाने हेतु अनुपयुक्त हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने एक-एक करके इन विद्यालयों में सुविधाओं की कमियों के बारे में जानकारी ली उन्होंने इन विद्यालयों से संबंधित उप जिलाधिकारियों को विद्यालयों में पुनः मानक के अनुसार सुविधाओं की उपलब्धता चेक करके स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने डीआईओएस व समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मानक पर खरा उतरने वाले विद्यालय ही परीक्षा केंद्र बने। ऐसा कोई भी स्कूल परीक्षा केंद्र न बनाया जाए जो मानक पर खरा न हो या जहां पर मानकाअनुसार पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध न हो। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी बीकापुर प्रशांत नागर, डीआईओएस राजबहादुर सिंह चौहान, बीएसए संतोष कुमार देव पांडे, उप जिलाधिकारी सदर सुश्री ज्योति सिंह, उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर विजय प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी रुदौली विपिन कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार शर्मा व संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।---++अयोध्या ब्यूरो चीफ,डा०ए०के०श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know