औरैया // दिबियापुर नगर की प्रमुख गलियों में झूलते तारों की समस्या से लोगों को निजात मिलने वाली है शनिवार से छह स्थानों पर खंभे लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा इसके लिए शुक्रवार को अवर अभियंता राजेश कुमार के साथ टीम ने स्थलीय सर्वे पूरा कर लिया है नगर की प्रमुख गलियों में झूलते तारों की समस्या को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के मंडल उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना ने 18 जनवरी को ट्विटर के माध्यम से अधिकारियों तक समस्या को पहुंचाया था इसमें उन्होंने सहारा इंडिया वाली गली का जिक्र भी किया था बिजली के तार जमीन से 5-6 फीट की ऊंचाई पर होने से हादसे की आशंका बनी रहती है उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड लखनऊ ने अधीक्षण अभियंता औरैया के ट्वीटर हैंडल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को टैग कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे इस मौके पर राजेश सक्सेना, सभासद साधना पोरवाल, लाइनमैन राजू,आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know