उतरौला(बलरामपुर)
नेशनल डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारंभ सोमवार को उप जिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़ एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीपी सिंह ने फीता काटकर किया।
एसडीएम ए के गौड़ ने कहा कि इस पिछड़े हुए इलाके में डायग्नोस्टिक सेंटर एवं लैब के संचालन से मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी । जांच कराने के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा।
डायरेक्टर शब्बीर हुसैन ने बताया कि शुभारंभ के साथ ही अब मरीजों को यहां सस्ते दर पर स्वास्थ्य जांच करवाने की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। 
लैब में जांच के लिए अनुभवी ट्रेंड टेक्नीशियन के साथ अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं।
नेशनल डायग्नोस्टिक एवं लैब पर जांच के लिए आने वाले गरीब, असहाय मरीजों के जांच शुल्क में सहूलियत मिलेगी। 
सेंटर पर बॉयोकेमिस्ट्री, एलएफटी, केएफटी,
कोलस्ट्रोल, माइक्रो बॉयोलॉजी कल्चर टेस्ट, यूरीन व ब्लड, बॉयोप्सी ,एक्सरे, मेमोग्राफी,
अल्ट्रासाउंड 3 डी, कलर डॉप्लर, टीएमटी,
टीएमटी हॉल्टर, ईसीजी, ईएमजी, एनसीबी ,यूरो फ्लोमीट्री सहित अन्य जांच सामान्य टेस्ट सामान्य रेट पर किया जाएगा।
इस मौके पर एडवोकेट मोहम्मद खलील खान, डॉक्टर नजर मोहम्मद, डॉ उस्मान खान, डॉ लईक, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव, मोहम्मद फिरोज साहिल खान नफीस उद्दीन आदि मौजूद रहे।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने