श्रीमद्भ भागवत कथा भक्ति भाव के साथ निकली कलश यात्रा।।

रामपुरा:- कस्बे के कालका देवी के मैदान में खाई मुहल्लेवासियों द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हो गया। तदुपरांत कथा स्थल पर पूजन आदि के पश्चात कथावाचक  ब्रह्मलीन राजेश्वरानंद महाराज के शिष्य श्री अंकुश जी महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को संगीतमयी कथा का श्रवण कराया।कलश यात्रा में सबसे आगे पारीक्षत श्रीमती कुँवारी देवी पत्नी श्री राजसिंह  सिर पर भागवत पुराण रखकर चल रहे थे जबकि पुरुष श्रद्धालु बैंड बाजों पर बज रहे भक्तिभाव गीतों पर हरि नाम का उच्चारण कर साथ चल रहे थे। महिलाएं आम्रपत्तों से सुसज्जित कलश सिर पर धारण कर व युवा नृत्य करते हुए कलश यात्रा में श्री अंकुश जी महाराज ,विशेष सहयोगी अजय प्रीतम, बॉबी,राजेश सिंह,भूपेंद्र सिंह, श्यामू मास्टर,आलोक, शिववीर सिंह, सोमू सिंह एवं समस्त खाई मोहल्ला परिवार की माताएं बहने समलित हुई।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने