*तारुन में स्कूल में घुस कर 3 लुटेरों ने प्रधानध्यापिका के गले पर कट्टा लगाकर  चेन लुटा* 

*घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी*

अयोध्या।
तारुन थाना क्षेत्र के  कम्पोजिट विद्यालय पूर्ब माध्यमिक विद्यालय समदा की प्रधानाध्यापिका  मायावती से दिनदहाड़े हुई लूट। बाइक सवार तीन लुटेरों ने शिक्षिका को कट्टा लगाकर छीना चयन, घटना आज  सुबह  विद्यालय खुलने की है।पुलिस घटना स्थल पर। मायावती ने बताया कि जैसे ही स्कूटी 8.30 पर खड़ी किया वैसे ही स्कूल में घुस कर 03 लुटेरे जो बाइक सवार थे गर्दन पकड़ कर कट्टा लगाकर मेरे गले का चेन लूट लिया। उस समय स्कूल में कुछ लोग ही थे। सूचना पर *so दुर्गा प्रसाद शुक्ल* टीम के साथ घटना स्थल पर पहुच गए गए।------+++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव+

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने