अंबेडकर नगर
राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला अभियान प्रमुख श्याम बाबू की योजना के अनुसार लगातार जिले में राम जी की महाआरती का कार्यक्रम आहूत बहुत विशाल ढंग से हो रहा है रविवार की दोपहर में टांडा तहसील के सूरापुर बाजार में स्थित मां दुर्गा के मंदिर पर कार्यक्रम को श्याम बाबू के उद्धोधन के साथ बड़े धूमधाम और उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ पहली बार सूरापुर बाजार में भगवान श्री राम जी की आरती में कस्बे कि महिलाएं और बहने भारी संख्या में उपस्थित होकर इतिहास दर्ज कराने में भूमिका निभाई इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में राम भक्तों ने उक्त जनों के विचार को सुनकर अपने गौरवशाली अतीत को बड़े ही शांति से सुनकर राम जी के मंदिर में सहयोग करने का संकल्प लिया कार्यक्रम में संबोधित करते हुए श्याम बाबू ने कहा कि जब लंका पर चढ़ाई करने के लिए समुद्र पर पुल बांधने का काम चल रहा था उस समय गिलहरी भी अपना प्रयास कर रही थी ओ जाती थी पानी में अपने शरीर को भिगोती थी और फिर भीगे शरीर को बालू में लपेटती थी और फिर वो बालू ले जाती थी और पत्थरों के बीच झाड़ आती थी यह दृश्य राम जी किनारे बैठ कर देख रहे थे उनसे रहा नहीं गया राम जी ने गिलहरी को अपने पास बुला कर पूछते हैं ऐसा क्यों कर रही हो तो गिलहरी ने कहा भगवान मैं ऐसा इसलिए कर रही हूँ कि लाखों वर्षों बाद जब जब आप का गुणगान हो तो मेरा भी नाम लिखा जाए कि जब एक आतताई का वध करने राम जी को लंका जाने के लिए लोग श्रमदान कर रहे थे इस पुनीत कार्य में पीछे नहीं रही बस इसलिए मैं ऐसा कर रही हूं राम जी बड़े ही प्यार से उसके पीठ पर अपना हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया और गिलहरी फिर अपने काम में लग गई आज हमें भी उस गिलहरी की भांति योगदान राम जी के गगनचुंबी मंदिर निर्माण में करने की आवश्यकता है ताकि स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो सके और जब-जब मंदिर से जुड़ा विषय की बात हो अपना अंबेडकर नगर उनके स्मृति पटल पर खुद बखुद आ जाए इस दौरान श्याम बाबू के द्वारा गाए हुए भजन को लोगों ने सुना और जमकर तारीफ भी किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से दान बहादुर,वीरेंद्र अग्रहरि,बृजेश त्रिपाठी,सोनू अग्रहरी,सभाजीत अग्रहरि,अरविंद गौड़,सौरभ मोदनवाल,प्रकाश अग्रहरि,बलवंत यादव,धीरज तिवारी दिनेश तिवारीआदि सहित आसपास की महिलाएं एवं बच्चे और पुरुष भारी संख्या में भाग लिए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know