राजस्व बसूली कम होने पर एडीएम ने लगाई फटकार    उरई (जालौन)।कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की माह जनवरी की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, वाहन एवं यात्री कर, आबकारी, खनन, भू-राजस्व के राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान प्रगति कम पायी जाने पर अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रगति कार्यो में तेजी लाये जाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने विधुत विभाग की समीक्षा के दौरान वसूली की प्रगति धीमी पाये जाने पर अधिशाषी अभियन्ता को बसूली में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने मण्डी समितियां, नगर पालिका एवं नगर पंचायत की भी समीक्षा की तथा राजस्व वसूली के कार्यो में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी कहा की जिन विभागों से राजस्व वसूली कम आयी है उसे और बढ़ाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी।
बैठक में नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, उपजिलाधिकारी कालपी जयेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी जालौन गुलाब सिंह, उपजिलाधिकारी कोंच अशोक कुमार, सहित समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने