मलदहिया लोहामंडी में नवनिर्मित एलआईसी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर सोमवार को अभिकर्ताओं ने प्रबंधन के प्रति गहरी नाराजगी जताई। कार्यालय में अभिकर्ता कक्ष न बनाए जाने व अभिकर्ताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था न होने का आरोप लगाते हुए कार्यालय का घेराव किया और अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रवेश नहीं करने दिया। गेट पर ही प्रदर्शन और नारेबाजी की। लोहामंडी में कमच्छा कार्यालय शिफ्ट हुआ है।
अभिकर्ताओं का धरना प्रदर्शन शाम पांच बजे तक चलता रहा। इस बीच एलआईसी प्रबंधन की ओर से प्रतिनिधियों ने बातचीत की, लेकिन अभिकर्ताओं ने मांगे पूरी होने तक प्रतिदिन प्रदर्शन करने की घोषणा की। अभिकर्ताओं ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की और सीढ़ियों पर बैठकर विरोध जताया। इस कारण कार्यालय में कामकाज प्रभावित हुआ। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन की ब्रांच काउंसिल के अध्यक्ष स्वर्ण सिंह व कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर तिवारी ने कहा कि अभिकर्ताओं के पास प्रीमियम की भारी भरकम राशि होती है। इसके लिए कार्यालय में अलग से सुरक्षित स्थान होना चाहिए। प्रबंधन ने कटरे में नीचे ही एक स्थान दिया है। हमारी मांग है कि मुख्य कार्यालय में अभिकर्ताओं के लिए स्थान तय किया जाए। प्रदर्शन के दौरान महामंत्री शीतल श्रीवास्तव, महेश अग्रवाल, अरविंद सिंह, अरविंद उपाध्याय, अशोक त्रिपाठी, रविकांत, दिलीप सिंह, रमापति श्रीवास्तव, राजेश उपाध्याय, अरुण सिंह, कमला प्रसाद, बनारसी, सुशील आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know