NCR News:नोएडा। मैरी गोल्ड स्कूल के मालिक, प्रिंसिपल समेत आठ लोगों के खिलाफ कोतवाली सेक्टर-20 में 6.35 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि ग्रेटर नोएडा में जमीन बेचने के नाम पर गुरुग्राम के एक कारोबारी से रुपये लिए गए थे। अब तक न जमीन मिली और न ही पैसे वापस किए गए।पुलिस के मुताबिक, डीएलएफ फेज थ्री गुरुग्राम निवासी हेमंत कुमार आहूजा एक्सपोर्ट कारोबारी हैं। हेमंत मैरी गोल्ड स्कूल के मालिक व अन्य लोगों से किसी अन्य दोस्त के माध्यम से परिचित थे। मैरी गोल्ड एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के सेक्टर-19 व ग्रेटर नोएडा के इकोटेक वन में मैरी गोल्ड नाम से स्कूल संचालित होते हैं। हेमंत का आरोप है कि वर्ष 2015 में मैरी गोल्ड सोसाइटी के लोगों और उनके बीच इकोटेक-वन स्थित स्कूल की 9600 गज जमीन खरीदने पर सहमति बनी थी। इसके लिए उन्होंने वर्ष 2015 व 16 में 6.35 करोड़ रुपये दिए थे। बाद में हेमंत को पता चला कि जिस जमीन के नाम पर पैसे लिए गए, उस पर लोन लिया हुआ है। जमीन के कागजात बैंक के पास हैं। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।वर्ष 2019 में समझौता हुआ और मैरी गोल्ड सोसाइटी के लोग पैसे वापस करने पर राजी हो गए, लेकिन जो चेक दिए गए सभी बाउंस हो गए। कोतवाली सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि हेमंत की तहरीर पर मैरी गोल्ड एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहित शारदा, स्कूल की प्रिंसिपल गार्गी शारदा, कोषाध्यक्ष विक्रम शारदा, वाइस प्रेसिडेंट मृदुला शारदा, महासचिव वेंकट सुब्रह्मण्यम, सदस्य सुनीत सब्बरवाल, सदस्य मुरथई मुरगन सहित आठ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know