भीड़ में बच्चों के गुम होने पर सबसे ज्यादा परेशानी होती है। मेले में अगर आपके साथ बच्चे हैं तो उनकी शर्ट या पैंट की जेब में पर्ची रख दें। उसमें आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर समेत अन्य जानकारी दर्ज रहे। ताकि भटकने पर पुलिस आप तक बच्चे को आसानी से पहुंचा सके।
संगम नोज के पास लगे बिजली के पोल का ध्यान रखना होगा। इन खंभों पर पहचान के लिए पशु, पक्षी, फूल के चित्र टांगे गए हैं। ताकि आप इनके सहारे अपनों के साथ रह सकें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know