भाजपा जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया का किया गया जोरदार स्वागत

बलरामपुर । भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा सभी जनपदों के जिला प्रभारियों की घोषणा हाल ही में की गई । पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया को बलरामपुर का प्रभारी बनाया गया है जिसके बाद बलरामपुर प्रथम आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदस्य प्रदेश परिषद जन्मेजय सिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, सदर विधायक पल्टूराम, जिला उपाध्यक्षा आद्या सिंह 'पिंकीं, मीडिया प्रभारी डी पी सिंह 'बैस', जिला महामंत्री रवि कुमार मिश्रा, वरूण सिंह, वंदना पासवान, जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, पूर्व जिला मंत्री विजय गुप्ता, बृज गोपाल पांडे, महेश शुक्ला, श्याम जायसवाल, सभासद राघवेंद्र कांत सिंह, विनोद गिरी, युवा भाजपा नेता अपूर्व प्रताप सिंह, मयूर सूर्यवंशी, विश्राम सिंह, संदीप उपाध्याय, सुनीता मिश्रा, झूमा सिंह, आलोक रंजन, सुशील तिवारी, अक्षय शुक्ला, जमील अहमद सहित आदि भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया । सदर विधायक पल्टूराम ने क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायण मिश्रा, जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह को अगवस्त्र व समृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया । 

पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की बैठक को सम्बोधित किया

 मंगलवार 2 फरवरी को पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर एस हलवासिया त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आयोजित हो रहे मंडल बैठक को लेकर जनपद में दो दिवसीय प्रवास पर विधानसभा उतरौला के मंडल उतरौला देहात व बांकभवानी की बैठक को सम्बोधित किया ।  मंडल बैठक में जिला प्रभारी सुधीर एस हलवासिया ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गाँव, गरीब, किसान, महिला, शोषित, वंचित लोगों के साथ ही समाज के हर तबके के लोगों के लिए कार्य कर रही है । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ, कार्यकर्ताओं को टिकट देकर विजय पताका लहराने के लिए कार्य करने जा रही है जिसमें आप सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठ जनों का सहयोग वांछनीय है ।
 इस दौरान विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रामकरन मिश्रा, रमेश जायसवाल, रामदयाल यादव, पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अनूप चंद्र गुप्ता, जिला महामंत्री वरुण सिंह, मंडल अध्यक्ष राम संजीवन तिवारी, कृष्ण कुमार यादव, मंडल प्रभारी जन्मेजय सिंह, ब्लाक संयोजक रमेश चंद्र तिवारी, मंडल पदाधिकारी, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
आनन्द मिश्रा 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने