बीएचयू परिसर के कोरोना संक्रमण काल के 11 माह बाद खुलते ही हंगामें का सिलसिला शुरू हो गया। बीएचयू अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए सोमवार को ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लास की सुविधा के साथ खुल गया। मगर दूसरे व तीसरे वर्ष के छात्र भी अब बीएचयू खोलवाले की मांग करने लगे।
विश्वविद्यालय परिसर को पूरी तरह से खोलने की मांग को लेकर पहले और दूसरे वर्ष के छात्र सोमवार को धरने पर बैठ गए। छात्रों ने मुख्य द्वार पर धरना शुरू कर दिया। जानकारी होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाने बुझाने की कोशिश की। आक्रोशित छात्र पूरी तरह परिसर को खोलने की मांग पर अड़े रहे। दोपहर तक बीएचयू प्रशासन और छात्रों के बीच जिच कायम रही।
सुबह धरना शुरू करने के दौरान छात्र बीएचयू सिंहद्वार के दोनों मिनी गेट बंद करवा रहे थे। इसके बाद डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रो. बी सी कापड़ी पहुंचे। दोनों छोटे द्वार बंद करने से छात्रों को रोक दिया। इससे वहां छात्रों और प्राक्टोरियल बोर्ड के बीच नोकझोंक होने लगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know