इटावा ||संसद बजट में वित्तमंत्री द्वारा 2 सरकारी बैंकों को निजी हाथों में सौंपें जाने की घोषणा के विरोध में आज 22 फ़रवरी को पूरे देश मे लगभग 10 लाख बैंक कर्मचारियों ने काला वेज और काली पट्टी पहन कर शाखा में कार्य करते हुए विरोध जाहिर किया।
युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आवाहन पर समस्त सरकारी बैंकों के कर्मचारियों एवम अधिकारियों ने आज विरोध जाहिर किया।
यूनियन के प्रदेश संयुक्त महामंत्री गगन यादव ने कहा कि मार्च तक लगातार विरोध के कार्यक्रम यूनियन द्वारा करके लोगों को जागरूक किया जाएगा,इसके उपरांत 15 और 16 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल पूरे देश में सभी बैंकों द्वारा की जाएगी।गगन यादव ने कहा कि जनता का धन निजी हाथों में लूटने के लिए नहीं दिया जा सकता,ये सरकार आम नागरिकों का धन कुछ उद्योगपतियों को देना चाहती है,जो आम नागरिकों और देशहित मे नहीं है।अगर सरकार ने बैंकों का निजीकरण किया तो बैंक कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगें।आज बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा शाखा पर कर्मचारी और ग्राहक राहुल,ब्रजभूषण,सनी,मनीष,विनय,अरुण,राजेश,पुलकित,मनमोहन,अनुराग,नीतू,प्रमोद,चंद्रभान,नितिन,हिमांशु ,प्रशांत आदि
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know