नरायनपुर/चुनार। क्षेत्र के गौरा गांव निवासी गुंजन विश्वकर्मा के मिसेज इंडिया बनने पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। गुंजन के स्कूल आदि से पहुंचे लोगों ने परिजनों का माल्यार्पण कर बधाई दी।
चुनार तहसील के गौरा गांव निवासी गुंजन विश्वकर्मा ने अहमदाबाद ग्रीन सीटी गांधीनगर में आयोजित एक प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया और ब्यूटीफूल बाडी का खिताब जीता है। गुंजन विश्वकर्मा ने प्रारंभिक शिक्षा एनबीएन स्कूल कोलना से की। कमला नेहरू इंटर कालेज शिवशंकरी धाम से इंटरमीडिएट किया। बीएचयू से 2016 में स्नातक किया। गुंजन विश्वकर्मा ने विडियो काल के दौरान प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिताब का श्रेय पति अमित शर्मा, माता-पिता, दादा-दादी, विद्यालय परिवार के अध्यापकों को दिया। एनबीएन स्कूल कि सेक्रेटरी बीना पटेल ने जानकारी मिलते ही विद्यालय परिवार के साथ गुंजन विश्वकर्मा के आवास पर पंहुच कर उनके माता पिता को बधाई दी। इस दौरान ग्राम प्रधान कोलना चंद्रेश सिंह, सुशीला वर्मा, जयप्रकाश मौर्या , इंद्रजीत सिंह, शिल्पा विश्वकर्मा, पन्ना लाल विश्वकर्मा, सौर्य विश्वकर्मा, अनामिका विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, सुभ्रजीत चक्रवर्ती, सोनी, पुनम, पंकज सिह , जितेन्द्र कुमार प्रिंसिपल, शुभ्रजीत चक्रवर्ती, शिक्षक संतोष विश्वकर्मा, पंकज सिंह, इकराम सोनी, पूनम मैम आदि ने शुभकामना दिया।
चुनार तहसील के गौरा गांव निवासी गुंजन विश्वकर्मा ने अहमदाबाद ग्रीन सीटी गांधीनगर में आयोजित एक प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया और ब्यूटीफूल बाडी का खिताब जीता है। गुंजन विश्वकर्मा ने प्रारंभिक शिक्षा एनबीएन स्कूल कोलना से की। कमला नेहरू इंटर कालेज शिवशंकरी धाम से इंटरमीडिएट किया। बीएचयू से 2016 में स्नातक किया। गुंजन विश्वकर्मा ने विडियो काल के दौरान प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिताब का श्रेय पति अमित शर्मा, माता-पिता, दादा-दादी, विद्यालय परिवार के अध्यापकों को दिया। एनबीएन स्कूल कि सेक्रेटरी बीना पटेल ने जानकारी मिलते ही विद्यालय परिवार के साथ गुंजन विश्वकर्मा के आवास पर पंहुच कर उनके माता पिता को बधाई दी। इस दौरान ग्राम प्रधान कोलना चंद्रेश सिंह, सुशीला वर्मा, जयप्रकाश मौर्या , इंद्रजीत सिंह, शिल्पा विश्वकर्मा, पन्ना लाल विश्वकर्मा, सौर्य विश्वकर्मा, अनामिका विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, सुभ्रजीत चक्रवर्ती, सोनी, पुनम, पंकज सिह , जितेन्द्र कुमार प्रिंसिपल, शुभ्रजीत चक्रवर्ती, शिक्षक संतोष विश्वकर्मा, पंकज सिंह, इकराम सोनी, पूनम मैम आदि ने शुभकामना दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know