मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण एवं सलाह प्रदान किया जाना है

इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु 02 समितियों का गठन किया गया

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शामिल

इस योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जाये

अभ्युदय योजना के तहत प्रदेश के सभी मण्डलों पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की शुरूआत

इस योजना के तहत प्रदेश का कोई भी छात्र एवं युवा जो सिविल सेवा, पी0सी0एस0,नीट, जे0ई0ई0 एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 इत्यादि की तैयारी कर रहे हैं वह
इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं

लखनऊ: दिनांक 16 फरवरी, 2021


उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्देश्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को निःशुल्क साक्षात प्रशिक्षण, आॅनलाइन प्रशिक्षण, सलाह प्रदान किया जाना है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु 02 समितियों का गठन किया गया है जिसमें राज्य स्तरीय समिति एवं सभी मण्डलायुक्तों की अध्यक्षता में मण्डल स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
श्री शास्त्री ने आज विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संचालन की समीक्षा करने के उपरान्त यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में है। इस योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जाये, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों को निःशुल्क सलाह प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थियों को बेहतर सलाह मिलेगी और विद्यार्थी परीक्षाओं में सफल होंगे तथा विद्यार्थी अपने माता-पिता, जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
श्री शास्त्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के पोर्टल को लाभार्थियों के पंजीकरण हेतु 10 फरवरी, 2021 से क्रियाशील किया जा चुका है जिसपर लाभार्थियों द्वारा पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित हो जाने से युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। अभ्युदय योजना के तहत प्रदेश के सभी मण्डलों पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग की शुरूआत की गई है।
श्री शास्त्री ने कहा कि सिविल सेवा, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0 और नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 इत्यादि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं एवं छात्रों के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा अभ्युदय योजना संचालित की गई है। इस योजना के तहत प्रदेश का कोई भी छात्र एवं युवा जो सिविल सेवा परीक्षा पी0सी0एस0, नीट, जे0ई0ई0, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 इत्यादि की तैयारी कर रहे हैं वह इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर बैठक में प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री बी0एल0 मीना, आयुक्त लखनऊ मण्डल श्री रंजन कुमार, आई0जी0 लखनऊ रेंज श्रीमती लक्ष्मी सिंह, अपर राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी श्री जे0पी0 सिंह, उप निदेशक समाज कल्याण श्री जे0राम, उप निदेशक सूचना श्री दिनेश कुमार सहगल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने