महाराष्ट्र । कहा जाता है कि कला परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती। कड़ी मेहनत और लगन से की गई साधना हुनर को मुकाम तक पहुंचाने के लिए काफी है। इसे सच कर दिखाया है अबेडकरनगर जनपद के हंसवर थाना क्षेत्र के कटोखर निवासी मुकेश प्रजापति मधुर ने। आपको बता दें कि जिसने अपने हुनर के दम योजस्वी कवि, चित्रकार व बासुरी वांदक के रुप में खुद को साबित कर क्षेत्र ही नही पूरे जिले का नाम देश ही नहीं वरन विदेशो में भी रौशन किया है। जिले के इतिहास में अब तक किसी ने चित्रकला के क्षेत्र में राष्ट्रीय अवार्ड नहीं प्राप्त किया है। जिले के इतिहास में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार मुकेश प्रजापति मधुर का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा । हम बात कर रहे है अंबेडकरनगर जनपद के  हंसवर कटोखर गांव में 19 अगस्त 1988 में एक मध्यम वर्गिय परिवार में जन्मे मुकेश प्रजापति मधुर की। मुकेश प्रजापति मधुर के पिता जगत नारायण प्रजापति सेवा नृवित्त अध्यापक है। जबकी मां देवराजी देवी ग्रहणी है। पिता के चित्रकला, संगीत व साहित्य से लगाव होने के कारण बचपन में ही घर में ऐसा माहोल मिला कि मुकेश प्रजापति मधुर का झुकाव चित्रकला व साहित्य के साथ ही बासुरी वादन की तरफ बढ़ने लगा। जिसका नतीजा यह हुआ की पिता के सानिध्य में मुकेश ने चित्रकला (पेंटिग) सीखा, और समय के साथ एक निपुण चित्रकार के रुप में अपनी पहचान बनाई।
महाराष्ट्र ( मुम्बई) राजभवन के सभागार में मिला राष्ट्रीय वाग्धारा यंग अचीवर्स अवॉर्ड 2021महाराष्ट्र (मुम्बई )के राजभवन में राष्ट्रीय वाग्धारा यंग अचीवर्स अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजक वाग्धारा के अध्यक्ष डायरेक्टर व प्रड्यूसर वागीश सारस्वत द्वारा आयोजित। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाराष्ट्र व गोवा के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोश्यारी , महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री श्री नारायण राणे , पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर उपस्थितरहे ।
मुकेश के नाम का चयन राष्ट्रीय वाग्धारा यंग अचीवर्स अवार्ड देने के लिए आयोजक मंडल द्वारा गठित 6 सदस्सीय कमेटी ने भारत के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग विधाओं में अपनी पहचान बनाने वाले 9 लोगों का चयन किया । इसमें अंबेडकरनगर से एक चमकता सितारा मुकेश प्रजापति मधुर का नाम भी शामिल हुआ । मुकेश प्रजापति मधुर को प्राकृतिक चित्रण और पोट्रेट के लिए इस सम्मान से नवाजा गया।कई सामानों से नवाजे जा चुके हैं ।मुकेश प्रजापति मधुर को पहले भी दो वर्ष पूर्व चित्रकारी के लिए पश्चिम बंगाल कोलकाता के बिड़ला आर्ट गैलरी में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय पेण्टिंग एक्जीविशन व कम्पटीशन में प्रगति कला रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। यहां उन्होंने चित्रकारी में विश्व में तीसरा स्थान हासिल किया था। इसके अलावा मुकेश प्रजापति मधुर को नई दिल्ली में इण्डिया एक्सीलेंट अवार्ड, वाराणसी में बाँसुरी वादन सम्मान, बस्ती में राष्ट्रीय साहित्य गौरव सम्मान, अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार मैत्री सम्मेलन अयोध्या में युवा प्रतिभा सम्मान, अखिल भारतीय भोजपुरी महोत्सव सम्मान, मध्यप्रदेश में बुन्देलखण्ड बांसुरी वादन सम्मान, अरूणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माताप्रसाद द्वारा अंबेडकर नगर गौरव सम्मान, लखनऊ महोत्सव सम्मान, संगीत नाटक अकादमी उत्तर प्रदेश सम्मान, लखीमपुर खीरी में काव्य रंगोली समाज भूषण सम्मान, जालौन के ऊरई में मातेश्वरी काव्य सम्मान समेत कई सम्मानो से नवाजा जा चुका है। वही और इन्होने दी मुकेश को बधाई
मुकेश प्रजापति मधुर को राष्ट्रीय वाग्धारा यंग अचीवर्स अवॉर्ड 2021 दिए जाने के लिए चयनित किए जाने पर इस मौके पर रामसिंह यादव, बब्बन वर्मा, अरुग नागर, दिनेश प्रजापति, महावीर वर्मा, मनोज मिश्र, अखिलेश गुप्ता, प्रवीड़ गुप्ता, कमलेश यादव, अंशू बग्गा, नारद विश्वकर्मा , यूनुस खान, आर्य हरीश कोसलपुरी, पवन जायसवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।और सभी लोगो ने बधाई दी ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने