चुनार। मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग की ओर से मंगलवार को मॉडल ग्राम कठेरवा में कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया।
संयुक्त कृषि निदेशक (मृदा शोध एवं सर्वेक्षण) कृषि निदेशालय, लखनऊ सत्येंद्र कुमार सिंह तथा संयुक्त कृषि निदेशक एके सिंह विंध्याचल मंडल, की उपस्थिति में कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र बरकछा के कृषि वैज्ञानिक श्रीराम सिंह ने टिकाऊ खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि कृषक भाई खेत की मिट्टी परीक्षण के आधार पर तैयार मृदा स्वास्थ्य कार्ड की संस्तुतियों के अनुसार जैविक एवं रासायनिक उर्वरकों का संतुलित प्रयोग करें। सहायक निदेशक महेंद्र सिंह ने नवीतम कृषि प्रौद्योगिकी पर प्रकाश डाला। मृदा वैज्ञानिक डॉ. एसएन सिंह ने कृषकों को जैविक खेती के विधा के बारे में बताया। इस गोष्ठी में कृषि सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से 15 विजेता कृषकों को प्रशस्ति पत्र तथा औषधीय पौध देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी में एटीएम जयप्रकाश व संदीप और राजेश, सुरेंद्र, कृष्ण कुमार सिंह, सुमन सिंह तथा उषा सिंह इत्यादि किसानों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी का संचालन गौतम सिंह ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने