बदायूं ||दातागंज डॉ शैलेश पाठक ने आज उसावा ब्लाक के दर्जनों ग्रामों दुन्दी नगला , कैमी , गुरा बरेला , उसावां कस्बा , मरौरी , वमनपुरा , अहमद नगर  , नगरिया भूरी , रिजोला , करीम नगर आदि गाँवों का भ्रमण करते हुए जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं की इस दौरान उन्होंने जन हस्ताक्षर अभियान के बारे में लोगों को बताते हुए कहां उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल की दरें सबसे ज्यादा है जो सर्वप्रथम कम होनी चाहिए दरों के हिसाब से बिजली भी नहीं मिल रही है जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा हैl उन्होंने कहा क्षेत्र के हर पीड़ित व्यक्ति की आवाज जन हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से उठाई जाएगी उन्होंने कहा  ई-रिक्शा बंद कर दिए गए थे जिससे रोजमर्रा की जिंदगी का गुजारा करने वाले लोग प्रभावित हो रहे थे जिनकी आवाज उठाई गई और पूरे जिले में आज ई रिक्शा चल रहा है, डॉ पाठक ने कहा की जनता के साथ चुनावी रिश्ता बनाना सब जानते हैं परंतु हम दिल का रिश्ता बनाते हैं हमारी संस्था हम हैं के तहत हम जातिगत वह दलगत भावना बुलाकर क्षेत्र के गांव गांव में कार्य करेंगेl क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान ग्राम रिजोला में कथा के कार्यक्रम में भी डॉक्टर पाठक सम्मिलित हुए l इस दौरान डॉ पाठक के साथ छोटे यादव, राजीव यादव, प्रकाश यादव, बृजेश यादव, ठाकुर मनोज सिंह सोलंकी, पंकज मिश्रा, सुनील दुबे, जयकिशन मिश्रा , प्रशुन मिश्रा , दीपक पाठक , सत्यम मिश्रा विनोद मिश्रा , पवन गुप्ता बबलू यादव , रतन कश्यप , बेदराम शर्मा मैथिल , ठाकुर ओम प्रताप ठाकुर सुभाष सिंह हरिओम मिश्रा आदि लोग शामिल है l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने