*जालौन**

श्री बजरंग इण्टर कॉलेज उरगांव , जालौन 
तीन दिवसीय योग शिविर का समापन 

उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी के निर्देशन एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 एम0डी0 आर्या जी के मार्गदर्शन में संचालित योग वेलनेस सेन्टर ,राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मनोहर लाल जालौन नगर द्वारा श्री बजरंग इण्टर कालेज उरगांव जालौन , में तीन दिवसीय योग शिविर का समापन  किया गया।
तीन दिन तक चलने वाले इस शिविर में योगाचार्य अरविंद कुशवाहा, ने स्वास्थ  रहने के लिए छात्राओ को आसन एवं प्राणायम का अभ्यास कराया गया। योग कराकर छात्राओ  को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य माधव प्रसाद पांडेय, एवं विवेक कुमार, त्रिभुवन , महेन्द्रपाल, धर्मराज सिंह , श्याम राजा , श्याम शरण , आलोक कुमार, संजय , उमा सरोज , सुनील, अमित कुमार, जितेंद्र कुमार , अनिल पाल आदि विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित मौजूद रहा । 
इस मौके पर  छात्राओ , ने योग शिविर में योगाचार्य अरविन्द कुशवाहा से योगासन एवं प्रणायाम का कुशलता पूर्वक  प्रशिक्षण लिया । योग सहायक विवेक सिंह द्वारा विशेष सहयोग किया गया । 
 
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने