गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर। सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का शत-प्रतिशत पालन करना होगा। युवाओं को इसके लिए विशेष जागरूक होना होगा। वाहन चलाने के दौरान गति को नियंत्रित करना होगा। यदि युवा अपनी जिम्मेदारियों को समझने लगें तो हादसों पर काफी हद तक अंकुश लग जाएगा। यह बातें शनिवार को प्रधानाचार्य डॉ. अभय कुमार मौर्य ने कहीं। वे संतकबीर इंटर कॉलेज सैदापुर में यातायात को लेकर आयोजित गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे,सैदापुर स्थित संत कबीर इंटर कॉलेज में यातायात को लेकर गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. अभय कुमार मौर्य ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपार्चन कर किया,छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि यातायात नियमों का शत-प्रशित पालन कर सड़क हादसों पर अंकुश पाएं। कहा कि अकसर हादसे लापरवाही के चलते होते हैं। ऐसे में वाहन चलाने के दौरान तनिक भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। वाहन की गति पर नियंत्रण रखना होगा। दो पहिया व चार पहिया वाहन चलाने के दौरान मोबाइल पर कतई बात न करें। ईयर फोन का भी प्रयोग वाहन चलाने के दौरान न करें,विनोद कुमार, जयप्रकाश, रीता वर्मा, पूनम सिंह, सुनील कुमार, दुर्गेश कुमार, जयप्रकाश, धर्मेंद्र मौर्य ने कहा कि दो पहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। न सिर्फ खुद यातायात नियमों का पालन करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। जागरूकता के आधार पर ही मार्ग हादसों पर अंकुश पाया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know