अयोध्या.. 
पेट्रोल और डीजल के बढे दामो से नगर वासियों में आक्रोश.. 
नगर में पिछले हप्ते में दो बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से आम आदमी परेशानी महसूस कर रहा है | भारत सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम 50 पैसे 70 पैसे हर हप्ते बढाने के कारण पेट्रोल 87 रूपये और डीजल 80 रुपये के आसपास होने से आम आदमी के घर के बजट को बिगाड़ दिया है जबकि अगले माह मार्च में होली का त्योहार वैसे भी घर के बजट को बढ़ा देता है | नगर के तमाम पेट्रोल पंपों पर सुबह अपनी गाडियों में  पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए जब  नगर के लोग अपना वाहन लेकर पेट्रोल पंप पर पहुँचे तो देखा कि अचानक दो दिनों में लगातार दोनों दिन पेट्रोल और डीजल के दामों ने बढोत्तरी हो रही है जिसके कारण नगर के वासियों में आक्रोश बढ़ा | पेट्रोल पंप पर अपने वाहन में पेट्रोल व डीजल भरवाने वाले आम आदमी का कहना है कि भारत सरकार के द्वारा लगातार बढते पेट्रोल और डीजल के दाम ने लोगों के घरों के बजट को बिगाड़ दिया है वैसे भी महगाई अपने चरम पर है अगले माह मार्च में होली है जो पहले से ही घरों का बजट बढ़ा देता है, ऐसे में भारत सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के बढते दामों से आज नगरवासियों में आक्रोश व्यापत है |----+++अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर, संतोष कुमार श्रीवास्तव+

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने