उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से जारी किए गए इस पोस्टर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसे शेयर कर बनारस के फूड स्ट्रीट के इस व्यंजन के जायके की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि वाराणसी में सुबह के नाश्ते के तौर पर कचोरी और सब्जी का काफी महत्व माना गया है.
सुबह का नाश्ता करने के लिए स्थानीय ही नहीं बल्कि काशी घूमने आए सैलानी भी काशी के फूड स्ट्रीट के व्यंजन को खासा पसंद करते हैं. इस पोस्टर को जारी कर यूपी टूरिज्म ने अपने टैग में लिखा है कि सर्दी के मौसम में काशी घूमने का अपना ही मजा है और यहां के नाश्ते की तो बात ही कुछ और है. कोहरे में लिपटी सुबह की गंगा आरती और बोट राइड के बाद मसालेदार तरकारी और गरमा गरम कचौड़ी.... ओहो क्या बात है! क्या कभी आपने इसका स्वाद चखा है.. यदि नहीं तो काशी आए...यूपी टूरिज्म की ओर से जारी किए गए इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर लोग काफी सराह रहे हैं. लाइक और कमेंट के साथ ज्यादातर लोग इसे अपने दोस्तों में साझा कर रहे हैं.
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know