अम्बेडकर नगर। क्या किसी अनहोनी घटना का इंतजार जैतपुर पुलिस कर रही है जो क्षेत्राधिकारी के निर्देश के बावजूद भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है और पीड़िता को थाने से डांट कर भगा दे रही है। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र का है। गुरुवार को क्षेत्र की एक 75 वर्षीया विधवा वृद्धा महिला क्षेत्राधिकारी के पास पहुंचकर अपनी नाबालिग पौत्री की इज्जत बचाने हेतु फरियाद की उसने कहा कि गांव का ही एक युवक हमारी पौत्री के साथ अश्लील हरकतें करता है जिससे वह काफी परेशान है। स्कूल भी नहीं जा पा रही हैं। क्षेत्राधिकारी के के शुक्ला ने पीड़िता की फरियाद सुन कर जैतपुर थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाय और शुक्रवार को पीडिता को जैतपुर थाने जाने को कहा । शुक्रवार को पीडिता जैतपुर थाने गई तो वहां पुलिस द्वारा उसे डांट फटकार कर भगा दिया गया और कहा कि तुम्हारे कहने से हम किसी के खिलाफ मुकदमा नहीं दर्ज करेंगे और ना ही फांसी पर लटका देंगे। ऐसे में पीड़िता रोती बिलखती घर वापस निराश होकर चली आई पीड़िता का कहना है दबंग द्वारा हम लोगों पर काफी दबाव बनाया जा रहा है और बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है जबकि मेरे घर में कोई पुरुष नहीं है। ऐसे में अब मेरे घर के महिलाओं के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है । अब सवाल उठता है कि जब जैतपुर थाना अध्यक्ष ऐसे गरीब नाबालिग बच्चियों के साथ न्याय नहीं कर सकते हैं तो इन बच्चियों की लाज किस तरीके से बचेगी। जब थानाध्यक्ष क्षेत्राधिकारी की बात नहीं सुनते हैं तो फरियादियों को कैसे न्याय मिलेगा। वैसे माने तो जैतपुर थाना क्षेत्रवासी ही नहीं सत्ता पक्ष के नेता भी काफी परेशान हैं और लोगों का कहना है कि थाना अध्यक्ष के रवैये से इस क्षेत्र के लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं किसी की मजाल नहीं है कि कोई थाने पहुंचकर किसी पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कर सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने