केंद्र सरकार के आर्थिक बजट में पेयजल परियोजना के लिए के लंबित प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए अच्छी खासी धनराशि आवंटित की गई है. इसी के तहत काशी में अरसे से लंबित वरुणा पेयजल परियोजना के लिए प्रस्तावित दो परियोजनाओं को पूरा करने लिए क्रमश: 121 करोड़ तथा 114 करोड़ रुपए का बजट निर्गत होने की संभावना मजबूत हुई है. काशी में नगरी पेयजल परियोजना को शुद्र बनाने के लिए शहर को दो भागों में बांटा गया है. वरुणा पार इलाके को ट्रांस वरुणा जबकि दूसरे हिस्से को से सिस वरुणा का नाम दिया गया है. ट्रांस वरुणा पेयजल परियोजना के लिए 209 करोड़ रुपए व सिस वरुणा पेयजल परियोजना के लिए 227 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने