इटावा ||सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा आज आदर्श रेलवे स्टेशन पर सुबह पंहुचकर भरत मे रेल मंत्रालय के बडे रेलवे स्टेशन जिनमे टेक्निकल प्रणाली है उसी कडी मे आज इटावा मे नवस्थावपत सूचना ऐकीकृत प्रणाली एवं रेलवे स्टेशन पर शोचालयो का शुभारम्भ किया किया। सांसद द्वारा बताया गया कि इस प्रणाली के शुरु होने से यात्रियो को काफी सुविधा होगी जो यात्री बाहर से आते है उन्हे इस सिस्टम के तहत प्लेटफार्म पर खडी गाडियो के कोच ढूढने मे भी मदद मिलेगी इसी के साथ सांसद महोदय ने रेलवे प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनपद मे रेलवे की पडी हुई अस्वीकृत परियोजनाये शीघ्र पूरी की जायेगी। राम नगर फाटक पर शीघ्र पल निर्माण का कार्य होगा शुरू।  स्टेशन के बाहर एक बड़ा तिरंगा झंडा लगाने के लिए भी कहा इसी के साथ लखनऊ से फफूंद तक आने बाली पैसेंजर ट्रेन अब इटावा तक आएगी और इटावा से आगरा जाने बाली पैसेंजर ट्रेन अब फफूंद स्टेशन से चला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने