मथुरा || ग्रामीण स्कूल स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आर एस डी पब्लिक स्कूल नगला माना पर अखाड़ा शिवशक्ति के सहयोग से किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में बीजेपी विधायक श्री ठाकुर कारिंदा सिंह जी व जिला अध्य्क्ष बीजेपी श्रीमती मधु शर्मा जी रही ।
अतिथि के रूप में मंडी चौकी प्रभारी श्री ललित कसाना जी, युवा जिला अध्य्क्ष बीजेपी श्री यज्ञदत्त कौशिक जी , जिला महामंत्री बीजेपी श्री सतपाल चोधरी जी , जिला महामंत्री देवेश पाठक जी, जिला मंत्री श्री प्रवीण सिंह जी , मण्डल अध्य्क्ष बीजेपी यशपाल सिंह राजावत जी , विधायक प्रतिनिधि श्री जितेंद्र सिंह जी , प्राथमिक विद्यालय नगला माना के प्रिंसिपल श्री नरेन्द्र गौतम जी, सेक्टर सयोजक बीजेपी श्री गौरव शर्मा जी , युवा नेता बीजेपी श्री भानु शर्मा एडवोकेट जी , जिला पंचायत उमीदवार श्री देव प्रकाश जी , जगन्नाथ बाबू जी आदि ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमे ग्रामीण अंचल के अधिकतर बच्चो ने भाग लिया मुख्यअतिथियों व अतिथियों का स्वागत सम्मान पगड़ी , पटुका , तस्वीर भेंट कर स्कूल प्रबंधक श्री राजकुमार सिंह जी व कार्यक्रम आयोजक खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम का संचालन आरएसडी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री बनवारी लाल जी द्वारा किया गया निर्णायक की भूमिका श्री देव राजपूत आगरा व श्री केशव ठाकुर गोवर्धन ने निभाई सभी प्रतिभागियों को मेडल , प्रमाण पत्र , शील्ड , व नगद धनराशि देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर सभी पत्रकार भाइयो का पटुका डाल कर सम्मान किया गया इस मौके पर नानिक चंद जी , रमन पहलवान जी , महाराज सिंह, बनवारी लाल जी , परशुराम , विष्णु , हरीचंद , थानसिंह , मोहरसिंह , भोला , चन्नो , सीताराम , महिंद्र मास्टर , भोला पहलवान , रवीं पहलवान समस्त ग्रामवासी नगला माना उपस्थित थे यह जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोरा ने दी ।।
अतिथि के रूप में मंडी चौकी प्रभारी श्री ललित कसाना जी, युवा जिला अध्य्क्ष बीजेपी श्री यज्ञदत्त कौशिक जी , जिला महामंत्री बीजेपी श्री सतपाल चोधरी जी , जिला महामंत्री देवेश पाठक जी, जिला मंत्री श्री प्रवीण सिंह जी , मण्डल अध्य्क्ष बीजेपी यशपाल सिंह राजावत जी , विधायक प्रतिनिधि श्री जितेंद्र सिंह जी , प्राथमिक विद्यालय नगला माना के प्रिंसिपल श्री नरेन्द्र गौतम जी, सेक्टर सयोजक बीजेपी श्री गौरव शर्मा जी , युवा नेता बीजेपी श्री भानु शर्मा एडवोकेट जी , जिला पंचायत उमीदवार श्री देव प्रकाश जी , जगन्नाथ बाबू जी आदि ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमे ग्रामीण अंचल के अधिकतर बच्चो ने भाग लिया मुख्यअतिथियों व अतिथियों का स्वागत सम्मान पगड़ी , पटुका , तस्वीर भेंट कर स्कूल प्रबंधक श्री राजकुमार सिंह जी व कार्यक्रम आयोजक खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यक्रम का संचालन आरएसडी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्री बनवारी लाल जी द्वारा किया गया निर्णायक की भूमिका श्री देव राजपूत आगरा व श्री केशव ठाकुर गोवर्धन ने निभाई सभी प्रतिभागियों को मेडल , प्रमाण पत्र , शील्ड , व नगद धनराशि देकर सम्मान किया गया इस अवसर पर सभी पत्रकार भाइयो का पटुका डाल कर सम्मान किया गया इस मौके पर नानिक चंद जी , रमन पहलवान जी , महाराज सिंह, बनवारी लाल जी , परशुराम , विष्णु , हरीचंद , थानसिंह , मोहरसिंह , भोला , चन्नो , सीताराम , महिंद्र मास्टर , भोला पहलवान , रवीं पहलवान समस्त ग्रामवासी नगला माना उपस्थित थे यह जानकारी मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोरा ने दी ।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know