*प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए स्कूल तैयार, परीक्षकों का इंतजार*


बलरामपुर। यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं तीन फरवरी से शुरू कराने के लिए माध्यमिक स्कूलों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रयोगात्मक परीक्षाओं को कराने के लिए परीक्षकों के आने का इंतजार किया जा रहा है। सभी माध्यमिक स्कूलों में ऑनलाइन नॉमिनल रोल भेजे जा चुके हैं। डीआईओएस दफ्तर से ऑफलाइन नॉमिनल रोल भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा कराने वाले परीक्षक स्कूलों के प्रधानाचार्यों से संपर्क कर रहे हैं। माध्यमिक स्कूलों के सभी विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 12 फरवरी तक पूरी कराई जाएगी।
डीआईओएस गोविंद राम ने बताया कि जिले के सभी माध्यमिक स्कूलों में प्रयोगात्मक विषयों की परीक्षाएं कराने के लिए तैयारियां पूरी करा ली गई हैं। कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ बोर्ड की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन कराने के लिए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है। तीन से 12 फरवरी तक सभी विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। परीक्षा कराने वाले परीक्षकों की सूची प्राप्त हो गई है। परीक्षार्थियों को अंक देने वाला नॉमिनल रोल ऑनलाइन व ऑफलाइन पहुंच चुका है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रयोगात्मक विषयों की परीक्षाएं कराने के लिए प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है।


बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने