*खुशखबरी* 
जनता की भारी मांग पर एक बार फिर रसोई गैस की कीमत 50 रुपये बढ़ी। अब गैस सिलेंडर मात्र 810/-₹  की मामूली रकम में मिलेगा।  जनता की ही मांग पर पैट्रोल लगभग ₹100/- aur डीजल ₹95/- प्रति लीटर में मिलेगा, इनके के दाम भी लगातार  बढाये जा रहे हैं । लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। मोदी सरकार में किसानों की आमदनी दोगुनी, मजदूरों की चार गुनी और छोटे व्यापारियों की आमदनी में बेतहाशा वृद्धि होने के चलते लोग परेशान थे। लोग अपनी आमदनी संभाल नही पा रहे थे इसलिए उनकी जेब का बोझ हल्का करने को जनता की बेहद मांग पर *राष्ट्रहित में हल्की जेब योजना* शुरू की जा रही है। इससे लोग बोझ से मुक्त होंगे। इस योजना का विरोध करने वाले टुकडा-टुकडा  गैंग और देशद्रोही कहलाये जाएंगे। और एक *अभूतपूर्व ख़ुशख़बरी* : भारत दुनिया का पहला देश बनने जा रहा है जिसकी अपनी खुद की कोई AIRLINES नहीं होगी सभी निजी कम्पनी होंगी। मास्क लगाए रहे। राष्ट्रहित में मुंह बंद रखें।---------*अयोध्या ब्यूरो चीफ,डा०ए०के०श्रीवास्तव*
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने