मथुरा || मथुरा जनपद के गोवर्धन रोड़ पर उस समय चींख पुकार मच गई जब आज सुबह सिद्धविनायक कालेज के पास बस UP 85 ,AP 8659 ओर ट्रेक्टर में आमने सामने जबरदस्त भिंडन्त हो गयी जिसमे करीब आधा दर्जन सवारियों को चोट आयीं । बतादें की आज सुबह एक डग्गेमारी करने वाली बस जो कि सुबह गोवर्धन से सवारियो को भर के मथुरा ले जा रही थी तभी सामने से आते ट्रैक्टर से जा टकराई आमने सामने की इस जबरदस्त भिंडन्त में ट्रैक्टर के परखच्चे, उड़ गये वही बस भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गयी बस में सवार रमन कुमार ,वीरसिंह, निवासी फरीदाबाद व मनोज कुमार निवासी बलिया जो कि परिक्रमा करके लोट रहे थे उनको गंभीर चोट आयीं जिन्हें एम्बुलेंस के जरिये गोवर्धन स्थित सामुदायिक केंद्र भेजा गया जहां प्रथम उपचार के बाद रमन कुमार की हालत ज्यादा गम्भीर देखते हुए मथुरा रेफर कर दिया । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मोंके पर पहुंच गयी और ट्रैक्टर व बस को खिंचवा कर पुलिस चौकी ले गयी ।
मथुरा: बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत कई सवारियों के गंभीर चोट जिन्हें उपचार के लिए समुदायिक अस्पताल भेजा
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know