*बीएसए बहराइच के लापरवाही के कारण बजट होने के बावजूद शिक्षा मित्रों को नहीं मिला मानदेय*
*आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अगर कोई शिक्षामित्र आत्म हत्या करता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की होगी एवम जिला अधिकारी बहराइच की।*
बहराइच । पचास हजार पाने वाले शिक्षकों से ज्यादा बिधालय में शिक्षण कार्य करते हैं शिक्षा मित्र लेकिन जिले पर बजट उपलब्ध होने के बावजूद जनवरी का मानदेय नहीं दिया गया जबकि काफी पहले शासन द्वारा जनवरी माह का बजट जनपद में भेज दिया गया है उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी व ब्लाक अध्यक्ष दुर्गेश चन्द श्री वास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिक्षा मित्रों का जनवरी माह का बजट शासन द्वारा लगभग बीस दिन पहले जनपद मे पहुंच चुका है लेकिन सहायक बित एवं लेखाधिकारी व बीएसए के लापरवाही के कारण आज तक मानदेय शिक्षा मित्रो को नहीं मिला इस सम्बन्ध में जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक बित एवं लेखाधिकारी का फोन मिला कर कारण पुछा गया तब दोनों अधिकारियों की घंटी बजती रही लेकिन फोन नहीं उठा जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि शानिवार तक शिक्षा मित्रो का मानदेय खाते में नहीं पहुंचा तो सोमवार को जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव कर भाजपा की रोटी सेंक रहे बीएसए व सहायक बित एवं लेखाधिकारी का घेराव किया जायेगा।
बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know