गोंहन पुलिस की सक्रियता से पशु भरा हुआ ट्रक बरामद!
ट्रक में 16 भैंस व दो भैसा लादकर काटने के लिए ले जाए जा रहे थे!
भैसे कही से खरीद कर लायी गई है या चोरी की है, तहकीकात की जाएगी: राजीव बैस
ईंटो (जालौन)-
योगी सरकार में बूचड़खाना पर पूर्णतया रोक लगी हुई है! परंतु कुछ अराजक तत्व अपने कारनामों से बाज नहीं आते और जानवरों को काटते हैं!
गोहन थानाध्यक्ष, थाना, चौकी पुलिस की सक्रियता से भैसों से भरा हुआ ट्रक पकड़ा गया और तीन लोग गिरफ़्तार किये गये! गोहन थानाध्यक्ष राजीव बैस ने विधिक कार्यवाही कर मुकदमा दर्ज किया, भैसो की सुपुर्दगी की! प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूपी 83 टी 3823 18 जानवरों को लादकर थाना क्षेत्र से बाहर की ओर जा रहा था! मुखबिर की सूचना पर गोहन थाना व ईंटो चौकी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रक को पकड़ लिया! जिसमें 16 भैसे व दो भैसा लदे थे! जिसमें जाहिद अली निवासी मोहम्मदाबाद जनपद बाराबंकी इमरान निवासी बदनपुरा जिला जालौन साबिर निवासी कोसीकला जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया गया! गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजीव बैस एसआई रामवीर सिंह सिपाही अक्षय पंकज विकास सुदेश चालक तुलाराम आदि रहे! वार्ता में थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तो के विषय में अन्य जनपदों व अन्य राज्यों से आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है! साथ ही भैसे किसकी है, चोरी की है या कहीं से ली गई है इस बात की भी तहकीकात की जाएगी! थानाध्यक्ष द्वारा मुंअसं. 24/21 धारा 11 पशु क्रूरता के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है!
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know