प्रेस नोट- थाना तारुन जनपद-अयोध्या
*रेकी कर घरों,दुकानों चोरी करने वाले अभिुक्त गिरफ्तार,चोरी का सामान बरामद।*
श्री दीपक कुमार (पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक) महोदय जनपद अयोध्या एंव श्री पलाश बंसल (सहायक पुलिस अधीक्षक) महोदय, अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में श्रीमान् शैलेन्द्र कुमार सिंह (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण) महोदय एंव श्रीमान् क्षेत्राधिकारी बीकापुर के कुशल पर्यवेक्षण में श्री दुर्गा प्रसाद शुक्ल थानाध्यक्ष थाना तारुन के नेतृत्व में उ0नि0 विजयंत मिश्र (प्रभारी चौकी गयासपुर) मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 27.021 धारा 457/380 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की तलाश में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम घूरीटीकर के निर्माणाधीन पंचायत भवन से अभियुक्तगण 1.अभिषेक पुत्र परमानन्द 2. शिवराज पुत्र स्व0 सालिकराम निवासीगण ग्राम घूरीटीकर थाना तारुन जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों की नशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का माल 40 पैकेट हिमानी बेस्ट च्वाइस रिफाइण्ड पामोलिन आयल बरामद हुआ । माल बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त को जेल भेजा गया ।
*नाम पता अभियुक्त-*
1. अभिषेक पुत्र परमानन्द निवासी ग्राम घूरीटीकर थाना तारुन जिला अयोध्या
2. शिवराज पुत्र स्व0 सालिकराम निवासी ग्राम घूरीटीकर थाना तारुन जिला अयोध्या
*बरामदगी माल-*
1. 40 पैकेट हिमानी बेस्ट च्वाइस रिफाइण्ड पामोलिन आयल
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस पार्टी का नाम-*
1 श्री विजयंत मिश्र (प्रभारी चौकी गयासपुर)
2 आरक्षी कृष्ण कुमार यादव
3 आरक्षी अजीत यादव
4 आरक्षी राजीव कुमार +++अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know