अदलहाट। लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोवर रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल की जयंती चिंतन दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डीएलडब्लू गृह विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. साधना अग्रवाल ने किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में रेंजर्स का योगदान अहम है। आपदा काल में रेंजर्स की सेवाएं हमेशा ही सराहनीय रही हैं। छात्राओं ने कोविड-19, लोकगीत, कव्वाली, कैंप फायर, विकास गीत, राष्ट्र गीत आदि प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रा सोफियाना सिद्दकी, अंजली सिंह, काजल गुप्ता, मधु पटेल, आरुषि सोनकर, भावना द्विवेदी आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया। टेंट फायर में टोली कुंद, पोस्टर प्रतियोगिता में सदाबहार टोली, क्विज में किरन की टोली प्रथम रही। प्रतिमा सिंह को बेस्ट रेंजर्स चुना गया। प्रशिक्षक प्रदीप मौर्य व संगीता विश्वकर्मा ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम को जिला संगठन कमिश्नर गाइड मंजू सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सुशीला विश्वकर्मा, मुकेश कुमार ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुधा पांडेय व संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस अवसर डा. नीलम टंडन, डॉ दुर्गेश सिंह, डॉ अशोक यादव, डॉ. सुमिता बनर्जी, डॉ. मनोज गौतम, डॉ मनीष चंद्र, डा हैरम पांडेय, डॉ डॉक्टर प्रदीप मिश्रा, अनीता सिंह, ममता चौहान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने