सौ दिवसीय ज्ञान उत्सव कार्यक्रम का शिक्षकों ने लिया संकल्प


बहराइच जिला वेसिक शिछा अधिकारी एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी फखरपुर सन्तोष राणा के आदेशानुसार मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षक स्कूल अस्तर मासिक बैठक का आयोजन आज दिनांक 15/02/21 को न्याय पंचायत भौरी के प्राथमिक विद्यालय भौरी में किया गया जिसमें मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बेहतर शिक्षा व्यवस्था को केंद्र बिंदु मानकर सभी शिक्षकों ने अपना शोषित मॉडल प्रस्तुत किया उत्तर प्रदेश प्राथमिक विद्यालय भौरी से जिलेदार वर्मा जी ने नेतृत्व के गुण ग्रीन ट्रीस वातावरण का सुरजन उत्तर प्रदेश प्राथमिक विद्यालय सिपहिया हुलास से मनोज कुमार जयसवाल जी ने गणित की मालिक संख्याएं प्राथमिक विद्यालय नौबस्ता से दीपक कुमार वर्मा जी ने सूचित नवाचार व्यक्ति विकास घूर देवी से राजकिशन वर्मा जी ने भाषा विकास
 LSRW प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय भौरी से कोमल जी ने लर्निंग वर्क लर्निंग आउटकम प्राथमिक विद्यालय बोहरावा से रामचंद्र जी ने प्रात कालीन सभा शाह शैक्षिक गतिविधियां प्राथमिक विद्यालय सिपहिया हुलास से चंद्रशेखर सिंह जी ने शिक्षक डायरी व प्राथमिक विद्यालय सरसट बेटोरा से खादिम जी सानिध्य में प्रेरणा लक्ष्य हुआ सूची के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गयी इस वक्त बैठक में सभी स्कूलों को प्रधानाध्यापक शफीक अहमद अयाज अहमद राईनी शिक्षक इस संकुल प्रभारी बालकृष्ण मिस्टर कमलेश कुमार विजय कुमार ज्ञान प्रकाश मिस्र हुआ सुनील कुमार अन्य शिक्षक अनुराग वर्मा सुनील कुमार मिर्जा साहब वेद दिनेश चंद्र कोमल पिंकी ज्योति अनीत बर्मा मंजेश आज उपस्थित रहे इनके साथ ही शिक्षक संकेत विजय कुमार जी ने बताया हम किस प्रकार लर्निंग ऐप को कम करके हर एक बच्चे को उसका अधिकार प्राप्त करवा सकते हैं साथ ही उन्होंने 100 दिवसीय ज्ञान उत्सव कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने के लिए सभी से आग्रह किया।


बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने