पवई राम सिंह

प्रेम भावना  से मिलते है भगवान ।
पवई । कटनी रोड़ स्थित राम प्रताप बागरी के निवास पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा मे दूसरे दिन कथा व्यास पंडित रमेश प्रसाद शास्त्री ने कपिल अवतार सती चरित्र एवं 5 वर्ष की आयु मे ध्रुव जी ने ईश्वर को प्राप्त करने भक्ति भावना के साथ तपस्या करते हुए ऊं नमो भगवते वासुदेव मंत्र का जाप करके ईश्वर  को प्राप्त किया इसी लिए भगवान को भक्त वत्सल भी कहा जाता है। हर मनुष्य के अंदर भगवान को प्राप्त करने की लालसा होती है लेकिन भाव नही होता। महाराज जी ने प्रियब्रत,ऋषभदेव एवं भरत चरित्र का विस्तार पूर्वक वर्णन किया दूसरे दिन कथा श्रवण करने वाले श्रोताओं से पंडाल भरा रहा ।

पवई  से राम सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने