*रकम की वापसी के लिए कार्यवाही में जुटे बीडीओ*

अंबेडकरनगर 12 फरवरी 2021। लाभार्थियों को मिला आवास कहीं कमीशन के दलदल में फस तो नहीं गया है जिसके चलते अब लाभार्थियों से रकम की वापसी के लिए खंड विकास अधिकारी द्वारा कार्यवाही की जा रही है। मामला भियॉव विकासखंड के गांव पक्खनपुर बिछैला का है इस गांव में कंचन वा मिथिलावती को कई माह पूर्व प्रधानमंत्री आवास के तहत 40000 खाते में भेज दिए गए थे और लाभार्थी द्वारा पैसों के मिलते ही आवास का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया और नीव तैयार हो गई दीवाल भी तैयार हो गई । अब ऐसे में ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा रकम वापसी के लिए दबाव बनाया जा रहा है कि अगर रकम वापस नहीं करते हो तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अब इन ब्लाक अधिकारियों पर लोगों द्वारा सवाल खड़ा किया जा रहा है कि अभी तक यह लाभार्थी कैसे पात्र थे ऐसा क्या कारण हुआ कि अब यह लोग अपात्र हो गए हैं कहीं कमीशन के चक्कर में इन अधिकारियों द्वारा अपात्र तो घोषित नहीं कर दिया गया। जब खंड विकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पता करने पर पता चला कि यह लोग अपात्र हो गए हैं और सवाल पूछने पर कोई जवाब देने से बचते नजर आए। लाभार्थियों का कहना है कि जब सब पैसे खर्च हो गए हैं तो अब हम कहां से पैसा वापस करें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने