काशी के दौरे पर रविवार देर शाम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट में समीक्षा के बैठक के बाद बाबा विश्वनाथ के दरबार रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने विधिवत दर्शन-पूजन किया और काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण कार्यों की बारीकी से जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब बाबा का दरबार भव्य आकार ले रहा है। सनातनधर्मी बाबा विश्वनाथ धाम की अद्भुत आभा को जल्द ही देखेगी। रविवार को वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। 


रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ रात 9:40 बजे मंदिर परिसर पहुंचे। बद्रीनाथ प्रवेश द्वार से मुख्यमंत्री गर्भगृह गए। इस दौरान वे शृंगार भोग आरती में शामिल हुए। बाबा के दर्शन-पूजन करने के पश्चात मुख्यमंत्री परिसर के पश्चिमी गेट से अन्नपूर्णा मंदिर की ओर गए, वहां से शनि मंदिर होते हुए मुख्यमंत्री मंदिर चौक गए।बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के  बाद उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने भवनों के निर्माण को देखा और गुणवत्ता की जांच भी की। सीएम ने समय से गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने के लिए कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने