नगर के सबरी स्थित साईं गार्डेन में समाजवादी पार्टी के विंध्याचल मण्डल के कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर गुरुवार 25 फरवरी से शुरु हो रहा है। इसका समापन 27 फरवरी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संबोधन के बाद होगा। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मण्डल के 12 विधानसभा क्षेत्रों के 1200 कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम करेगें। इसके बाद विधान परिषद सदस्य सुनील साजन व आनन्द भदौरिया, एएस राय, वी पाण्डेय व जावेद आली बारीबारी से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगें।
सपा के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा से 100-100 कार्यकर्ताओ को बुलाव गया है। गुरूवार से शुरू हो रहे प्रशिक्षण शिविर में पहले दिन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल उदघाटन के दौरान कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढायेगे और पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के निर्देशों पर चलने की सीख देंगे। इसके बाद मुख्य ट्रेनर एएस राय, बी. पाण्डेय ओर जावेद अली अलग - अलग सत्र में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे। शुक्त्रवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव प्रशिक्षण शिविर में 2022 विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ को जीत का मंत्र देगे। अखिलेख यादव जिले में दो दिन प्रवास करेगें। इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ - साथ विंध्याचल मण्डल के पूर्व विधायकों के साथ बैठक करविंध्याचल मण्डल के मतदाताओं और आम लोगों के मिजाज भी समझने की कोशिश करेगें। समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य और शिविर के प्रभारी सुनील यादव साजन ने जिले में बुधवार को ही डेरा डाल दिये है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी देर रात जिले में पहुंच गये। वहीं प्रशिक्षण स्थल साईंगार्डेन को सपा मय कर दिया गया है। सपा के झण्डे से पूरे मैदान को सजाया गया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी , भदोही मीरजापुर के कार्यकर्ताओं को रहने व खाने की व्यवस्था में जुटे रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know