मुख्यमंत्री ‘चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’ के अवसर पर
शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
शहीदों की पावन स्मृति में शहीद स्मारक पर
पुष्पचक्र चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए
मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर
माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी
गोमती तट पर दीपदान/दीप प्रज्ज्वलन किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज यहां ‘चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव’ के अवसर पर शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने शहीदों की पावन स्मृति में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढ़ाकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री जी ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री जी ने पी0ए0सी0 बैण्ड द्वारा ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी’, ‘है प्रीत जहां की रीत सदा’, ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ सहित अन्य देश भक्ति गीतों की धुनों को सुना। इस अवसर पर उन्होंने गोमती तट पर दीपदान/दीप प्रज्ज्वलन भी किया।
कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ0 दिनेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य श्री स्वतंत्रदेव सिंह, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, सूचना निदेशक श्री शिशिर, मण्डलायुक्त लखनऊ श्री रंजन कुमार, जिलाधिकारी लखनऊ श्री अभिषेक प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, एन0सी0सी0 कैडेट्स तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
---------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know