ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि सरकार सस्ती बिजली देने के लिए संकल्पबद्ध है। लेकिन पूर्व सरकारों की आर्थिक अनियमितताओं के कारण कॉर्पोरेशन घाटे में है। उन्होंने घाटे को कम करने के लिए लाइन लॉस कम हो और बिलिंग कलेक्शन एफिशिएंसी बढ़े, यह सुनिश्चित करने के पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन को निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि ईमानदार उपभोक्ता परेशान न हो। उसे सही बिल देकर, समय पर बिल भरने के लिए प्रेरित करें। बिजली घरों के साथ सभी उपभोक्ता सेवाओं को ऑनलाइन कर कार्य संस्कृति को बदलें। ऑनलाइन सेवाओं को प्रोत्साहित करें जिससे उपभोक्ताओं को घर पर ही विद्युत विभाग की सभी सेवाएं मिल सकें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know