जालौन:- #जिलाधिकारी_प्रियंका_निरंजन ने #उरई_विकास_प्राधिकरण का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यालय के सभी कक्षों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा पटल सहायक से भी उनके कार्यो के बारे में भी जानकारी की। जिलाधिकारी को संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्यालय में पानी की समस्या से अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल संस्थान से समन्वय स्थापित कर पानी की समस्या को दूर कराये जाये। उन्होने कार्यालय में लगे खिड़की में टूटे शीशे को देखकर संबंधित अधिकारी को कहा कि इसे ठीक बदले जाये। उन्होने यह भी कहा कि कार्यालय में एक बड़ा से मैप लगाये जाये तथा विकास प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी हेतु एक बोर्ड भी लगाये जाये जिससे आमजनमानस को किये गये कार्यो तथा योजनाओं के बारे में भी जानकारी हो सके। उन्होने कार्यालय परिसर में भी टावर लगाये जाने की भी बात कही। इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदया द्वारा उरई क्बल का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उरई क्लब परिसर में घास-फूस तथा गडडे को देखकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि मैदान की साफ-सफाई कर गडडे का समतलीयकरण किये जाये तथा इसमें मैदान के किनारे फूल लगाये जाये। उन्होने उरई क्लब में विभिन्न कक्षों का भी निरीक्षण किया तथा उन्होने यह भी कहा कि इसमें एक लाइब्रेरी बनायी जाये जिससे बच्चे पढ़े। उन्होने बच्चों के खेलने हेतु मैदान भी बनाये जाये तथा इसकी देखरेख जिला क्रीडा अधिकारी को दी जाये। जिलाधिकारी द्वारा क्लब में बने आडोटोरियम हाॅल, योगा हाॅल, मीटिंग हाॅल का भी निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिये। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी के0वी0मिश्र सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know