औरैया // आईपीओ और इंश्योरेंस क्षेत्र का निजीकरण करने के विरोध में गुरुवार को एलआईसी कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया कर्मियों ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की कड़ी आलोचना की ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन समेत दस संगठनों के संयुक्त फ्रंट के आह्वान पर आवास विकास स्थित एलआईसी कार्यालय पर बाहर गुरुवार को संगठन के सदस्य व पदाधिकारी एकत्रित हुए इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई लाइफ इंश्योरेंस यूनियन आगरा मंडल के संयुक्त सचिव देव मुनि पोरवाल ने कहा कि सरकार की मानसिकता ठीक नहीं दिखाई दे रही है यह नीतियां देश हित में नहीं हैं प्रदर्शन के दौरान लाइफ यूनियन शाखा की औरैया अध्यक्ष सुशीला देवी, सचिव विकास मौर्य, इंदल सिंह, विजय सिंह, आलोक कुमार, प्रदीप कुमार, राजीव तिवारी, अमित तिवारी, अनुपम आदि लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know