हमलावर सांड से राहगीर परेशान
कालपी (जालौन)
कालपी बाजार में
अन्ना पशुओं तथा सांडो के स्वच्छन्द विचरण तथा राहगीरों के ऊपर हमले से परेशानी बढ़ रही है।
कालपी मे अन्ना पशुओ कुत्तो के स्वच्छन्द विचरण की समस्या कोई नई नहीं है। व्यापारी नेता अनिल पुरवार आदि ने बताया कि कालपी के बाज़ारो की सड़को मे काले रंग का सांड खुलेआम घूमता रहता है। जो भी ग्राहक एवं राहगीर अपने अपने झोलो मे खाद्य सामग्री को लेकर निकलते है तो सांड झोले मे हमला करके सामान खाने या बर्बाद करने लगता है।बताते हैं कि
इसी प्रकार मोटर साइकिल की डिग्गी मे रखे सामान को झपट्टा मारकर छतिग्रस्त कर देता है। इस समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी को व्यापारी नेता अनिल पुरवार ने शिकायती पत्र देकर आवारा एवं हमलावर सांड की समस्या से निपटाने की मांग की है।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know